रोहतक पीजीआई में मारपीट के आरोप में नवीन जयहिंद गिरफ्तार रोहतक: पीजीआई रोहतक में नर्सिंग काउंसलिंग के दौरान कर्मचारियों से मारपीट के आरोप में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद और पीजीआई के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ईश्वर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था. एफआईआर दर्ज करने के बाद देर रात ही ईश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने आज नवीन जयहिंद को भी अरेस्ट (Naveen Jaihind arrested in Rohtak) कर लिया है.
14 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे रोहतक पीजीआई (Rohtak PGI) में मारपीट हो गई थी. नर्सों की 307 सीटों पर भर्ती प्रक्रिया के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चल रहा था. इस दौरान आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद पीजीआई के चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज ईश्वर सिंह के साथ काउंसलिंग सेंटर में घुस गए. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर रहे कर्मचारी अमित सिंह ने आरोप लगाया कि दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की है. पीड़ित अमित की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
बुधवार को हुई थी पीजीआई रोहतक में मारपीट. शिकायतकर्ता ने ये भी बताया कि इस बवाल के बाद काउंसलिंग को आगामी आदेशों तक बंद किया गया है. मारपीट के तुरंत बाद पीजीआई कर्मचारी इकट्ठा हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने देर रात पीजीआई के चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज ईश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. नवीन जयहिंद को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस रात भर छापेमारी करती रही. आखिरकार उन्हें पुलिस ने आज अरेस्ट कर लिया गया.
पीजीआई रोहतक के सुरक्षा इंचार्ज ईश्वर सिंह ये हंगामा बुधवार को रोहतक पीजीआई में नर्सिंग भर्ती की काउंसलिंग के दौरान हुआ था. इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में नवीन जयहिंद भी कथित तौर पर मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रोहतक पीजीआई के सिक्योरिटी ऑफिसर और चंडीगढ़ डीएमईआर कार्यालय से आए कर्मचारी के बीच हाथापाई देखी जा सकती है. दरअसल पीजीआई रोहतक में नर्सिंग भर्ती डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया (nursing recruitment document verification) चल रही है. आवेदकों ने इस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें- रोहतक पीजीआई में हंगामा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कमेटी के साथ सिक्योरिटी ऑफिसर और नवीन जयहिंद की मारपीट