रोहतकःगुरुवार को अतिक्रमण हटाने के लिए रोहतक नगर निगम और पार्षदों ने मिलकर एक साझा अभियान चलाया. अतिक्रमण को लेकर एक अभियान के तहत पहले दुकानदारों को जागरूक किया गया और उन्हें आपसी सहमति से ये अतिक्रमण हटाने को कहा गया.
नगर निगम अधिकारी और पार्षदों ने नोटिस देते हुए दुकानदारों को चेताया कि अगर सहयोग नहीं किया तो उसके बाद उनके चालान काटे जाएंगे. नगर निगम लगातार शहर में फैले अतिक्रमण को लेकर अभियान चला रहा है, जिसके तहत न मानने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
अतिक्रमणकर्ताओं सावधान! पहले अपील और नहीं मानें तो काटे जाएंगे चालान दुकानदारों को किया गया जागरुक
रोहतक में कुछ दिन से लगातार अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या हो रही थी. अतिक्रमणकर्ताओं को बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी बाजारों में अतिक्रमण से कोई निजात नहीं मिल पा रही थी. जिसके बाद नगर निगम और नगर परिषद के अधिकारियों ने कस्बे में अतिक्रमण को लेकर एक अभियान की शुरुआत की. इसमें पहले ही दुकानदारों को चेताया गया कि अगर ये अतिक्रमण हटाने में उन लोगों ने निगम का सहयोग नहीं किया तो उनके चालान काटे जाएंगे.
नहीं मानें तो होगी कार्रवाई
आज रोहतक के सबसे व्यस्त बाजार गांधी कैंप में अतिक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसके तहत पहले दुकानदारों को अतिक्रमण को लेकर समझाया गया और उन्हें जागरुक किया गया.
नगर निगम के अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वो अतिक्रमण ना करें और अगर फिर भी नहीं मानें तो दुकानदारों का चालान किया जाएगा और ठोस कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः सोहना में अतिक्रमण पर राजनीति तेज! व्यापारी संघ ने SDM से मुलाकात कर की ये मांग
दुकानदारों के लिए बनी अलग जगह
वहीं निगम पार्षद राधेश्याम ढुल ने कहा कि निगम द्वारा रेहड़ी और दुकानदारों के लिए एक अलग से जगह बनाई गई है. जहां बिजली पानी और सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है. ऐसे में अतिक्रमणकर्ताओं को हमारा सहयोग करना चाहिए जिससे शहरवासियों को इस समस्या से निजात मिल सके. उन्होंने कहा कि अगर दुकानदार सहमति से हमारा साथ देते हैं तो अतिक्रमण की इस समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है.