हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मचारियों को परिवहन मंत्री की चेतावनी! 'मांगें हुई पूरी तो अब हड़ताल का मतलब नहीं' - रोडवेज हड़ताल पर मूलचंद शर्मा

हरियाणा में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि रोडवेज कर्मचारियों की आए दिन होने वाली हड़ताल से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की लगभग सभी मांगें मान ली गई है, इसलिए उन्हें हड़ताल नहीं करनी चाहिए.

haryana roadways employees strike
रोडवेज कर्मचारियों को परिवहन मंत्री की चेतावनी!

By

Published : Jan 17, 2020, 9:46 PM IST

रोहतकःअपनी मांगों को लेकर नाराज चल रहे हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों द्वारा लगातार सरकार को हड़ताल और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी जा रही है. रोडवेज कर्मचारी यूनियन की इस चेतावनी पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की वो लगभग सभी मांगें जो जनता के हित में है मान ली गई है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा आज रोहतक में बीजेपी की संगठनात्मक चुनाव को लेकर बैठक में शामिल हुए थे.

कर्मचारियों की मांगों को मान लिया गया है- मूलचंद शर्मा
हरियाणा में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि रोडवेज कर्मचारियों की आए दिन होने वाली हड़ताल से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की लगभग सभी मांगें मान ली गई है, इसलिए उन्हें हड़ताल नहीं करनी चाहिए. मूलचंद शर्मा ने कड़े लहजे में कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल की बात कहने से काम नहीं चलेगा जो उनकी जायज मांगे थी और जो जनता के हित में थी वो सभी मान ली गई है. ऐसे में अब उनका फर्ज बनता है कि वो भी अपने काम में जुटे रहें.

रोडवेज कर्मचारियों को परिवहन मंत्री की चेतावनी!

अभय चौटाला पर मूलचंद शर्मा का तंज
अभय सिंह चौटाला के फोन टैपिंग वाले बयान पर परिवहन मंत्री ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि अब अभय सिंह चौटाला के पास कोई काम नहीं तो सरकार क्यों करवाएगी फोन टैप. उन्होंने कहा कि अभय चौटाला और हुड्डा के पास कहां समय है जो उनके फोन टैप करवाए जाएं. अभय सिंह चौटाला ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी उनके फोन टैप करवा रही है.

ये भी पढ़ेंः 4 साल पहले 17 करोड़ की लागत से तैयार हुआ था रेवाड़ी का ये कॉलेज, आज है जर्जर हालत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details