रोहतक: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढोतरी किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देशवासियों के प्रमुख त्योहारों में से एक, होली के ठीक पहले रसोई गैस महंगा कर सरकार ने रंग में भंग डाल दिया है. उन्होंने कहा कि महंगाई से राहत देने की जगह सरकार अपने अहंकार में मस्त है. वो कदम कदम पर आम, गरीब और मध्यम वर्ग पर आर्थिक प्रहार कर रही है.
दीपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि यूपीए सरकार के समय जब गैस का सिलेंडर 350 रुपए हुआ, तो भाजपा नेता अपने सिर पर सिलेंडर रखकर सड़कों पर आ गए थे, सोशल मीडिया पर उनके फोटो आज भी देखे जा सकते हैं. सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अब गैस सिलेंडर के दाम 11 सौ रुपए के पार होने के बावजूद भाजपा नेताओं के मुंह से चूं तक नहीं निकल रही है. उन्होंने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब वे सभी कहां छुप गए हैं.