हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बयान, हरियाणा की राजनीतिक दिशा तय करेगा रोहतक लोकसभा चुनाव

सांसद दीपेंद्र हुड्डा समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे. इस प्रोग्राम को दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है.

दीपेंद्र हुड्डा, सांसद, कांग्रेस

By

Published : Mar 11, 2019, 9:31 AM IST

रोहतक: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीय बनाने की दिशा में चुनाव आयोग काम करे. साथ ही उन्होंने हर दल, हर वर्ग को चुनाव प्रक्रिया पर विश्वास जताने की बात कही. चुनाव प्रक्रिया में विश्वास को लोकतंत्र की मजबूती बताया.


कांग्रेस सांसद रोहतक में समारोह में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र का चुनाव इस बार काफी महत्वपूर्ण रहेगा. भाजपा ने पूरा जोर लगा रखा है.


भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी रोहतक लोकसभा क्षेत्र की चर्चा रही है. भाजपा का नेतृत्व भी यह बात समझ चुका है कि ये केवल सांसद का चुनाव नहीं है, बल्कि प्रदेश की राजनीति को तय करेगा. हरियाणा की राजनीतिक दिशा चुनाव तय करेंगे.

दीपेंद्र हुड्डा, सांसद, कांग्रेस


दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वे अपने 14 साल के कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा.


एयर स्ट्राइक के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश की रक्षा और सुरक्षा राजनीति से ऊपर है. फौज किसी दल की नहीं, बल्कि देश की है. दुश्मन को जवाब देने में सक्षम है. हालांकि जो कार्रवाई हुई, वह कम है और कार्रवाई होनी चाहिए थी. इस मुद्दे पर हर दल एकजुट है. हर व्यक्ति के दिल में जयहिंद का नारा धड़कता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details