हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि कानून को लेकर सांसद अरविंद शर्मा की किसानों से अपील - रोहतक कृषि कानून

बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा स्वतंत्रता सेनानी श्रीराम शर्मा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रोहतक पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर किसानों को प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास करना चाहिए.

MP Arvind Sharma appeal to farmers regarding agriculture law
कृषि कानून को लेकर सांसद अरविंद शर्मा की किसानों से अपील

By

Published : Oct 1, 2020, 3:52 PM IST

रोहतक:बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास करना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को ये विश्वास दिलाया है कि कृषि कानून से ना तो मंडियां खत्म होंगी और ना ही आढ़ती. साथ ही एमएसपी के साथ भी कोई छेड़छाड़ नहीं की गई. सांसद अरविंद शर्मा स्वतंत्रता सेनानी श्रीराम शर्मा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रोहतक पहुंचे थे.

सांसद ने कहा कि रबी की फसल की खरीद के दौरान भी विपक्षी पार्टियों ने किसानों को बरगलाने का काम किया था और अब फिर से विपक्षी पार्टीयां किसानों को बरगलाने में जुटी हुई हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ये कदम किसानों की आय को दोगुना करने की ओर बढ़ाया गया है.

कृषि कानून को लेकर सांसद अरविंद शर्मा की किसानों से अपील

सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि खरीफ की फसल के लिए सभी तैयारियां मंडी में कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश की जनता को ये आश्वासन दिया है कि जिस तरह से रबी की फसल का एक-एक दाना खरीदा गया था. उसी तरह से खरीफ की फसल का भी एक-एक दाना खरीदा जाएगा.

सांसद ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में बीजेपी, जेजेपी गठबंधन का उम्मीदवार जीत हासिल करेगा. क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिस तरीके से प्रदेश में विकास के काम कराए हैं. उसी के चलते जनता ने मन बना लिया है कि बरोदा उपचुनाव में बीजेपी का प्रत्याशी को जीत दिलानी है.

ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों के विरोध में इनेलो, अभय चौटाला बोले- मैं होता तो दे देता इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details