रोहतक: बालंद गांव रोहतक में नहर में महिला और बच्ची का शव मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने एक महिला और बच्ची के शव को पानी में बहते देखा. जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. अभी दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है.
अनुमान लगाया जा रहा है दोनों मां और बेटी हैं. इनकी मौत कैसे हुई ये भी पता नहीं चल पाया है. रोहतक पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र 25 साल के करीब बताई जा रही है. जिसने नीले रंग का सूट सलवार पहना हुआ है. वहीं बच्ची की उम्र डेढ़ साल के करीब बताई जा रही है. पानी में दोनों का शव एक साथ मिला है. इसलिए संभावना जताई जा रही हैं कि दोनों मां बेटी हो सकती है. वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों के शवों पर चोट के निशान नहीं मिले हैं.