रोहतक: स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने लारेंस बिश्नोई गैंग के शार्प-शूटर और कुख्यात बदमाश पवन उर्फ तोतला को रोहतक के बोहर गांव से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने तोतला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब केस की अगली तारीख 14 दिसंबर तय की गई है.
पवन उर्फ तोतला कोर्ट में पेश
बता दें कि पवन उर्फ तोतला को सिर्फ हरियाणा की पुलिस ही नहीं बल्कि दिल्ली, राजस्थान और पंजाब पुलिस भी पकड़ने की फिराक में थी. कई बार तोतला को पकड़ने के लिए जाल बिछाए गए, लेकिन हर बार तोतला फरार होने में कामयाब रहा. बदमाश की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस ने 2 लाख का ईनाम भी घोषित किया हुआ था. बता दें कि तोतला ने साल 2019 में जगबीर नाम के स्कूल बस ड्राइवर की हत्या की थी. इस मामले में थाना कुंडली जिला सोनीपत में मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा तोतला पर 25 नवंबर 2019 को जगबीर के बेटे और मामले के मुख्य गवाह अनिल की भी दिन दहाड़े हत्या करने का आरोप है.