रोहतक: रोहतक जिले में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. चोरी का नया मामला रोहतक जिले के चमारियां गांव से सामने आया है. जिला के चमारियां गांव में चंडीगढ़ पुलिस के एक कर्मचारी और उसका भाई जो प्रॉपर्टी डीलर है उसके मकान पर चोरों ने हाथ साफ किए हैं. चोर साढ़े 24 तोले सोने, 26 तोले चांदी के गहने और 5 लाख 55 हजार रुपए नकद चुरा ले गए. चोरी के वारदात के बारे में शनिवार सुबह 4 बजे पता चला.
चंडीगढ़ पुलिस के घर चोरी: जानकारी के अनुसार, चमारियां गांव निवासी मुकेश कुमार चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत है, जबकि उसका भाई रमेश कुमार दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. वहीं, एक अन्य भाई सुरेश कुमार गांव में ही रहता है. मुकेश कुमार और रमेश कुमार दोनों परिवार सहित छुट्टियां मनाने के लिए गांव में आए हुए थे. वे एक दिन पहले ही गांव पहुंचे थे. गांव में किसी को पैसे देने थे, इसलिए मुकेश कुमार अपने साथ 3 लाख 20 रुपए नकद और रमेश कुमार 2 लाख 35 हजार रुपए नकद लेकर लेकर आए हुए थे. वहीं, दोनों भाई अपने साथ करीब साढ़े 24 तोले सोने और 26 तोले चांदी के गहने भी लेकर आए थे.
ये भी पढ़ें:रोहतक में लुटेरों ने कबाड़ियों पर तानी पिस्तौल, इसके बाद भागने को हुए मजबूर, जानें पूरा मामला