रोहतक:गुरुवार को रोहतक में बीजेपी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया. राज्य स्तरीय बैठक में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रोडवेज के कर्मचारियों से पूछा कि अब वो किस बात पर हड़ताल करना चाहते हैं, जबकि हरियाणा सरकार परिवहन विभाग के हित में काम कर रही है. इसलिए कर्मचारियों को चाहिए कि वो जनता का सहयोग करें.
'रोडवेज के कर्मचारियों का विरोध करना सही नहीं है'
मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा रोडवेज का कर्मचारी निजी बसों के टेंडरों को लेकर विरोध करता रहा है, लेकिन अब विभाग ने टेंडर के रेट लगभग 27 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिए हैं, इसलिए रोडवेज के कर्मचारियों का विरोध करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारी बताएं कि अब वो किस लिए हड़ताल की धमकी दे रहे हैं.
'रोडवेज कर्मचारी किस बात पर करना चाहते हैं हड़ताल' ये भी पढ़ें- लाल डोरा मुक्त पहला गांव बना करनाल का सिरसी, सांसद बोले- ये अच्छी शुरुआत
'अवैध खनन पर होगी सख्ती'
प्रदेश में हो रहे अवैध खनन पर मूलचंद शर्मा ने साफ शब्दों में चेतावनी दे दी कि इस अवैध धंधे को किसी भी कीमत पर प्रदेश में नहीं पनपने दिया जाएगा. चाहे यमुना के अवैध खनन की बात हो या फिर अरावली पर्वत में, अवैध खनन का मामला वो खुद अधिकारियों को मौके पर ले जाकर के इस गोरखधंधे को बंद करेंगे.
'हुड्डा की दुकान खाली हो चुकी है'
विधायक राम कुमार गौतम द्वारा उठाए गए सवालों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये जेजेपी का अंधरूनी मामला है और वो इस मामले को अपने आप सुलझा लेंगे. जहां तक भूपेंद्र हुड्डा के संपर्क में विधायक होने की बात की जा रही है तो ये कोई सही बात नहीं है, क्योंकि दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा की दुकान में कोई सामान नहीं बचा है जिसे वो बेच सकें.