रोहतक: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए हरियाणा में 12 मई को वोट डाले जाएंगे. प्रत्याशी मतदाताओं का मन टटोलने के लिए भरी गर्मी में उन तक पहुंचे की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को रोहतक लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा भी कोसली विधानसभा के दर्जनों गांवों में पहुंचे और जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
'ये चुनाव आम चुनाव नहीं है'
अरविंद शर्मा ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव आम चुनाव नहीं है. देश को मजबूत करने के लिए मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. आतंकवाद को खत्म करने के लिए बीजेपी को वोट देकर मोदी को मजबूत करें. ताकि देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में रहे.