रोहतक: हरियाणा में 5 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन की लूट (mobile robbery case in rohtak) में शामिल आरोपी दीपक को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसटीएफ यानी रोहतक की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने मध्य प्रदेश के देवास जिला से आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी पर हरियाणा पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. एसटीएफ रोहतक ने आरोपी को आगामी पूछताछ के लिए धारूहेड़ा पुलिस की अपराध जांच शाखा को सौंप दिया है.
रोहतक पुलिस के मुताबिक 27 मई 2022 को बावल स्थित डीबीजी टेक्नोलॉजी कंपनी से एक कंटेनर में करीब 5 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन नोएडा के लिए रवाना किए गए थे. कंटेनर चालक कृष्ण रेवाड़ी के बावल से नोएडा के लिए रवाना हुआ. जब वो दिल्ली-जयपुर हाइवे पर असाही पुल के पास पहुंचा, तो एक गाड़ी में सवार बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया. कंटेनर के रुकते ही 4 बदमाश गाड़ी से उतरे और कंटेनर चालक को बंधक बनाकर गाड़ी में डाल लिया.
फिर बदमाश मोबाइल फोन से भरे कंटेनर को लेकर फरार हो गए. इस दौरान बदमाश कंटेनर चालक को रोहतक के पास फेंककर फरार हो गए. जिसके बाद कंटेनर चालक ने पूरी वारदात की जानकारी कंपनी मालिक को दी. कंटेनर में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) लगा हुआ था. जिससे मिले सिग्नल के आधार पर पुलिस की टीम (rohtak special task force) कंटेनर तक पहुंची. पुलिस को कंटेनर एक होटल के पास खाली खड़ा मिला.