हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में व्यापारी के फरार होने का मामला: विधायक बलराज कुंडू का ऐलान- पता बताने वाले देंगे 10 लाख का इनाम - रोहतक विधायक बलराज कुंडू

विधायक कुंडू ने (Rohtak MLA Balraj Kundu) बहलबा के भगोड़े व्यापारी का पता बताने वाले को 10 लाख का इनाम देने की घोषणा की. ग्रामीणों द्वारा आयोजित पंचायत में पहुंचकर विधायक बलराज कुंडू ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया.

Rohtak MLA Balraj Kundu
ग्रामीणों की पंचायत में पहुंचे विधायक

By

Published : Jun 16, 2022, 3:39 PM IST

रोहतक: महम हल्के के बहलबा गांव में ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई. इस पंचायत में ग्रामीणों ने करोड़ों रुपए लेकर फरार हुए व्यापारी सुरेश शर्मा को ढूढ़ने की मांग की. पंचायत में पहुंचे विधायक बलराज कुंडू (Rohtak MLA Balraj Kundu) ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि व्यापारी को तलाश करके किसान व अन्य लोगों की खून पसीने की कमाई का वापस दिया जाएगा. पंचायत में विधायक कुंडू ने भगोड़े व्यापारी सुरेश शर्मा के बारे में सुराग देने वाले व्यक्ति को अपनी तरफ से 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की.

विधायक बलराज ने कहा कि भगोड़े व्यापारी को लेकर प्रदेश सरकार सहित केन्द्र स्तर पर बात की जाएगी. वह व्यापारी का पता लगाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे. पंचायत में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि व्यापारी सुरेश शर्मा ने गांव के लोगों का विश्वास जीतकर करोड़ों रुपए की हेराफेरी की है. लोगों से करोड़ों लेकर वह परिवार सहित रातों-रात गायब हो गया. व्यापारी के गायब होने की वजह से कई परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है.

वहीं विधायक कुंडू ने कहा कि ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि हर संभव सहयोग व सहायता प्रदान की जाएगी. भगोड़े व्यापारी को हर हाल में तलाश किया जाएगा. ग्रामीण धैर्य बनाए रखें. उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करें और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवायें ताकि आरोपी किसी बाहरी मुल्क में जाकर न छिप सके.

विधायक कुंडू के भगोड़े व्यापारी सुरेश शर्मा को पकड़ने के लिए किए गए प्रयास को पंचायत में मौजूद ग्रामीणों ने हर संभव सहयोग व समर्थन देने का आश्वासन दिया है. विधायक कुंडू ने बहलबा के भगोड़े व्यापारी का पता बताने वाले को 10 लाख का ईनाम देने की घोषणा (Rohtak MLA Balraj Kundu) की. ग्रामीणों द्वारा आयोजित पंचायत में पहुंचकर विधायक बलराज कुंडू ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया. मामले को लेकर मुख्यमंत्री व गृह मंत्री से बातचीत करके तेजी से छानबीन कराने की बीत विधायक ने कही. आरोपी को किसी बाहरी मुल्क में भागने से रोकने के लिये रेड कॉर्नर जारी करने की बात विधायक ने कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details