रोहतक:महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोला है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि ये कांग्रेस और हुड्डा ही हैं जिनके कारण ये किसान आंदोलन खड़ा हुआ है. बलराज कुंडू का कहना है कांग्रेस ने ही किसान आंदोलन के बीज बोए हैं. इन्होंने अपने घोषणापत्र में ऐसे कानून लाने की बात कही थी और अब इनके नेता ड्रामेबाजी कर रहे हैं.
भूपेंद्र हुड्डा ने इस्तीफा देने से मना कर दिया है. इस पर आपका क्या कहना है?
यही दुर्भाग्य है कि वो सिर्फ ड्रामे कर रहे हैं. उनको किसान से कोई मतलब नहीं है. उन्हें सिर्फ और सिर्फ राजनीति से मतलब है. हुड्डा सिर्फ किसान के वोट लेने के लिए राजनीति करते हैं. उन्हें किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है. ये लोग तो पहले से ही इन कानूनों के पक्ष में रहे हैं. ये सिर्फ सरकार को बचाने के लिए ड्रामा कर रहे हैं.
अविश्वास प्रस्ताव पर आपका क्या मानना है?
भूपेंद्र हुड्डा अविश्वास प्रस्ताव लाए तो वो तुरंत गिर जाएगा. इनके समर्थन में इतने विधायक है ही नहीं. ये सिर्फ सरकार की मदद कर रहे हैं. अविश्वास प्रस्ताव 100 प्रतिशत गिरना ही है. क्योंकि सरकार के पास बहुमत है. अगर फिर भी ये अविश्वात लाए और जब वो गिरेगा तो सरकार को और 6 महीने का समय मिल जाएगा. हुड्डा अविश्वास प्रस्ताव लाकर सिर्फ सरकार की मदद कर रहे हैं.
सरकार से समर्थन वापस क्यों लिया था?