हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महम विधायक बलराज कुंडू अचानक किसानों संग काटने लगे गेहूं - maham mla balraj kundu

महम से विधायक बलराज कुंडू आज किसानों से मिले. इस दौरान उन्होंने फसल कटाई को लेकर किसानों का हौसला बढ़ाया. साथ ही किसानों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की.

महम विधायक बलराज कुंडू ने किसानों के साथ काटी गेहूं
महम विधायक बलराज कुंडू ने किसानों के साथ काटी गेहूं

By

Published : Apr 16, 2020, 7:03 PM IST

Updated : May 17, 2020, 2:39 PM IST

रोहतक:महम से विधायक बलराज कुंडू ने गुरुवार को विधानसभा के खेतों में जाकर किसानों से मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने खेतों में काम करते समय किसानों से उचित दूरी बनाए रखने की अपील भी की.

साथ ही उन्होंने इस बात की भी जायजा लिया कि लॉकडाउन के कारण किसानों को किन-किन तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बलराज कुंडू ने फसल कटाई को लेकर किसानों का हौसला भी बढ़ाया.

महम विधायक बलराज कुंडू अचानक किसानों संग काटने लगे गेहूं

गौरतलब है कि 3 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन की वजह से गेहूं की कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं. इसी को देखते हुए किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए बलराज कुंडू ने खेत में जाकर खुद गेहूं की कटाई की.

बता दें कि हरियाणा में 15 अप्रैल से सरसों की खरीद शुरू हो गई हैं. वहीं गेहूं की खरीद 20 अप्रैल से शुरू होगी. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने इस बार फसल खरीद के लिए हर जिले में अतिरिक्त मंडियां बनाई हैं, ताकि ज्यादा किसान एक मंडी में इकट्ठा ना हों.

Last Updated : May 17, 2020, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details