रोहतक: महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. खबर है कि किसी महिला ने अश्लील वीडियो कॉल कर विधायक बलराज कुंडू को ब्लैकमेल करने की कोशिश की. इस मामले में रोहतक पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अब रोहतक पुलिस इस मामले में महम से विधायक बलराज कुंडू से भी पूछताछ करेगी. इस पूरे मामले पर विधायक ने कहा कि ये उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश भी हो सकती है.
वहीं रोहतक एएसपी मेधा भूषण ने कहा कि विधायक ने इसकी जानकारी हरियाणा के डीजीपी को दी थी. जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई. एएसपी मेधा ने बताया कि उनका फिलहाल विधायक से संपर्क नहीं हो पाया है. विधायक बलराज कुंडू से भी इस बारे में पूछताछ की जाएगी. एएसपी मेधा ने कहा विधायक ने जो नंबर दिया है. उसकी जांच की जा रही है. वहीं विधायक बलराज कुंडू ने इस पूरे प्रकरण पर कहा है कि उन्होंने डीजीपी को लिखे पत्र में प्रदेश के लोगों की चिंता को जताया था.