हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अश्लील वीडियो कॉल कर विधायक बलराज कुंडू को ब्लैकमेल करने की कोशिश, बोले- मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश - बलराज कुंडू को ब्लैकमेल

महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किसी महिला ने अश्लील वीडियो कॉल कर विधायक बलराज कुंडू को ब्लैकमेल करने की कोशिश की.

balraj kundu blackmailed rohtak
balraj kundu blackmailed rohtak

By

Published : Mar 23, 2023, 6:57 PM IST

अश्लील वीडियो कॉल कर विधायक बलराज कुंडू को ब्लैकमेल करने की कोशिश, बोले- मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश

रोहतक: महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. खबर है कि किसी महिला ने अश्लील वीडियो कॉल कर विधायक बलराज कुंडू को ब्लैकमेल करने की कोशिश की. इस मामले में रोहतक पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अब रोहतक पुलिस इस मामले में महम से विधायक बलराज कुंडू से भी पूछताछ करेगी. इस पूरे मामले पर विधायक ने कहा कि ये उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश भी हो सकती है.

वहीं रोहतक एएसपी मेधा भूषण ने कहा कि विधायक ने इसकी जानकारी हरियाणा के डीजीपी को दी थी. जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई. एएसपी मेधा ने बताया कि उनका फिलहाल विधायक से संपर्क नहीं हो पाया है. विधायक बलराज कुंडू से भी इस बारे में पूछताछ की जाएगी. एएसपी मेधा ने कहा विधायक ने जो नंबर दिया है. उसकी जांच की जा रही है. वहीं विधायक बलराज कुंडू ने इस पूरे प्रकरण पर कहा है कि उन्होंने डीजीपी को लिखे पत्र में प्रदेश के लोगों की चिंता को जताया था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 4 दिन रहा था अमृतपाल सिंह! महिला समेत दो गिरफ्तार, उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की आशंका

इस प्रकार की वीडियो कॉल के जरिए प्रदेशवासियों को ब्लैकमेल किया जा रहा है. उन्होंने अपने खिलाफ भी राजनीतिक साजिश की आशंका जताई. विधायक ने कहा कि उनके पीए के पास भी उसी नंबर से कॉल आई थी. गौरतलब है कि महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की शिकायत पर साइबर पुलिस स्टेशन में ब्लैकमेलिंग से जुड़ी हुई एफआईआर दर्ज की गई थी. विधायक ने डीजीपी हरियाणा को भेजी शिकायत में बताया कि उनके पास वीडियो कॉल आई. कॉल करने वाली महिला ने उन्हें ब्लैकमेल की कोशिश की. रोहतक पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details