रोहतक: जिले में लगातार अपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला रोहतक के पाकस्मा गांव से सामने आया है. जहां एक युवक का शव (Dead Body Found in Rohtak) सोमवार को अटायल से कसरेंटी जाने वाली रोड पर पड़ा मिला. ये युवक दो दिन से लापता था. मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के पाकस्मा निवासी रोहतास अपनी मोटरसाइकिल पर गांव के ही संदीप उर्फ टिंडा के साथ मछली ठेकेदार सोमबीर के अटायल गांव स्थित तालाब पर गया था.
सोमबीर ठेकेदार के पास ही संदीप उर्फ टिंडा नौकरी करता है. रोहतक के देर रात तक घर ना आने के कारण पिता जगदीश ने फोन किया तो रोहतास ने जल्द घर आने की बात कही, लेकिन वह घर नहीं लौटा. फिर अगले दिन रोहतास के पिता संदीप के घर गए, लेकिन रोहतास वहां भी नहीं मिला. उसके मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो नंबर स्विच ऑफ पाया गया. सोमवार को इस संबंध में जगदीश गांव के सरपंच मुकेश के पास पहुंचा.