रोहतक:घर से कॉलेज के लिए निकली एक छात्रा से लापता हो गई (Girl Missing In Rohtak) है. अकालगढ़ गांव की रहने वाली तन्नू रोहतक के लाखनमाजरा में गर्ल्स कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. वह रोजाना की तरह अपने घर से कॉलेज में पढ़ने के लिए गई थी. वहीं, डेयरी मोहल्ला का रहने वाला एक युवक भी घर से गायब है. रोहतक पुलिस ने इस संबंध में अलग-अलग केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, अकालगढ़ गांव की रहने वाली तन्नू रोहतक के लाखनमाजरा गर्ल्स कॉलेज (Girls College Lakhan Majra) में पढ़ाई कर रही है. वह रोजाना की तरह अपने घर से कॉलेज में पढ़ने के लिए गई थी. वह कॉलेज भी गई और वहां से कुछ देर तक रूकने के बाद घर के नाम पर निकल गई. काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं पहुंची तो परिवारवालों ने तलाश शुरू की. मोबाइल फोन नंबर पर कॉल की वह स्विच ऑफ मिला.
छात्रा के पिता समुंद्र सिंह ने कॉलेज में जाकर पता किया. वहां पर जानकारी मिली कि वह कॉलेज आने के कुछ देर बाद ही चली गई. तन्नू की सहेलियों से भी पूछताछ की गई लेकिन किसी के पास भी उससे जुड़ी जानकारी नहीं मिली. इसके बाद छात्रा के पिता समुंद्र सिंह ने पुलिस कंप्लेन की. शिकायत के आधार पर इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.