रोहतक: शहर के संजय नगर में सगे चाचा ने 8 साल के भतीजे के साथ ही कुकर्म कर दिया. इस वारदात के बाद से आरोपी फरार है, जबकि पीड़ित बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को आरोपी चाचा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
संजय नगर निवासी आरोपी ने बताया कि वह कारपेंटर का काम करता है, उसके 2 बेटे हैं. बड़ा बेटा 8 साल का है और छोटा बेटा 4 साल का है. वह अपने काम से बाहर गया हुआ था, जबकि पत्नी घर से बाहर पानी लेने के लिए गई हुई थी. दोनों बेटे घर पर ही खेल रहे थे. बड़ा बेटा खेलते हुए घर से बाहर गली में चला गया. इस बीच पीड़ित पिता का सगा छोटा भाई आया और अपने भतीजे को खेलते हुए गली से उठाकर अंदर ले गया. फिर चारपाई पर लिटाकर उसके साथ कुकर्म किया और फरार हो गया.