हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बदमाशों ने पिता-पुत्र को बनाया बंधक, जबरन पिलाई बीयर, पैसे छीन कर बोले- कार वहीं मिलेगी जहां...

Rohtak Crime News: रोहतक में दो बदमाशों ने सोमवार को दिल्ली से रोहतक आ रहे कार सवार पिता पुत्र को किडनैप कर लिया. बदमाशों ने उन्हें उनके ही कार में कई किलोमीटर तक तक घुमाया इसके बाद उनके पैसे और कार लेकर फरार हो गए.

father-son hostage in Rohtak
पीड़ित ने आईएटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.

By

Published : Feb 22, 2022, 10:05 AM IST

रोहतक: सोमवार को खेड़ी साध गांव के नजदीक 2 बदमाशों ने पिता-पुत्र को कार में ही बंधक बना (father-son hostage in Rohtak) लिया. वे कई किलोमीटर तक दोनों को कार में घुमाते रहे. बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर दोनों पिता-पुत्र को जबरन बीयर भी पिलाई. इसके बाद बदमाशों ने उनके पास से करीब बीस हजार रुपये छीन लिए और फरार हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है

दिल्ली के शालीमार गांव का रहने वाले धर्मपाल अपने बेटे आकाश के साथ कार से रोहतक आ रहा था. आकाश को रोहतक में अपने दोस्त प्रदीप से मुलाकात करनी थी. खेड़ी साध बाईपास के पास वे दोनों पेशाब करने के लिए कार से नीचे उतर गए फिर दोबारा कार में बैठे गए. आकाश ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था. इसी दौरान 2 युवक कार के नीचे आए. आकाश ने जैसे ही शीशा नीचे किया तो एक युवक ने कार की चाबी निकाल ली. जबकि दूसरे ने आकाश की छाती पर पिस्तौल लगा दी.

बदमाशों ने दोनों पिता-पुत्र को नीचे उतार दिया. इसके बाद एक युवक ड्राइविंग सीट पर और दूसरा उसके साथ वाली सीट पर बैठ गया. दूसरे युवक के हाथ में भी पिस्तौल थी. दोनों ने धर्मपाल और उसके बेटे आकाश से पीछे वाली सीट पर बैठा लिया. आकाश अपने पिता के साथ पिछली सीट पर बैठ गया. वे युवक कार को पाकस्मा गांव की ओर ले जाने लगे. रास्ते में कार को शराब के ठेके पास रोका गया और धर्मपाल से 2 बीयर की बोतल लाने के लिए कहा गया.

ये भी पढ़ें-फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर और उसके दोस्तों ने दुकानदार से की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

धर्मपाल 2 बीयर की बोतल लेकर आ गया. उन दोनों युवकों ने एक-एक बीयर का गिलास भरकर धर्मपाल और आकाश को दे दिया. इसके बाद बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर बोला कि बीयर पी लो. टेंशन दूर हो जाएगी. इसी दौरान एक बदमाश ने धर्मपाल की जेब से 20 हजार रूपये और मोबाइल फोन छीन लिया. वे कई किलोमीटर तक पिता-पुत्र को घुमाते रहे. आखिर में पाकस्मा-नौनंद चौक पर दोनों को कार से नीचे उतारकर फरार हो गए. जाते वक्त वे बोले कि कार उसी जगह मिल जाएगी जहां से छीनी थी. धर्मपाल ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 342,379 बी, 397, 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25,54,59 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details