रोहतक: हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आए एक व्यक्ति पर मंगलवार को अज्ञात युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पीजीआई में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि, मार्च 2019 को होली वाले दिन मंजीत नाम के युवक की हत्या हो गई थी. जिसमें सुंदरपुर गांव के जयभगवान व उसके बेटे पर आरोप लगा था.
फिलहाल जयभगवान जमानत पर बाहर आया हुआ था. पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. रोहतक जिले के सुंदरपुर गांव के जयभगवान पर बाइक सवार अज्ञात युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, गोली जयभगवान के हाथ मे लगी है, जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गए. आनन फानन में जयभगवान को गंभीर हालात में पीजीआई में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.