रोहतक: जिले में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला दिल्ली रोड स्थित कमल नगर कॉलोनी से सामने आया है. जहां दो दर्जन बदमाशों में पिस्तौल की नोक पर 2 युवकों का अपहरण (kidnapping attempt in Rohtak) का प्रयास किया. साथ ही साढ़े 3 लाख रूपए और सोने की चेन भी लूट ली. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
रोहतक के बोहर गांव निवासी अनिल कुमार ने बताया कि कमला नगर कॉलोनी में उसका पुश्तैनी मकान है. शनिवार को अपने परिवार के सदस्यों श्रीभगवान, अमित, विनोद, कृष्ण, सतनारायण व बलवान के साथ वह प्लाट पर पहुंचे. इस दौरान 5 कार में सवार होकर बोहर निवासी सोनू, इस्माइला निवासी विकास, बरहाणा निवासी कृष्ण मास्टर, राजू समेत करीब 2 दर्जन बदमाश वहां पहुंचे. उनके हाथों में पिस्तौल व लोहे की रॉड थी. कार से उतरते ही बदमाशों ने अनिल पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. वहीं बदमाशों ने परिवार के सदस्य को पिस्तौल दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया. बदमाश उनके प्लाट पर कब्जा करना चाहते हैं.