हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पशुओं के नस्ल में सुधार कर किसानों की आय दोगुना करने की तैयारी - artificial insemination center in rohtak

हरियाणा सरकार की ओर से दुधारु पशुओं का बीमा करने की योजना बनाई जा रही है और साथ ही दूध में मिलावट को रोकने के लिए किसानों को दूध पैकिंग करने वाली मशीन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

रोहतक मंडल के सभी उपनिदेशक और उपमंडल अधिकारियों की मीटिंग लेते पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील गुलाटी

By

Published : Nov 10, 2019, 9:11 PM IST

रोहतक: हरियाणा सरकार और पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुनील कुमार गुलाटी ने रोहतक मंडल के सभी उपनिदेशक और उपमंडल अधिकारियों की बैठक बुलाई. जिसमें पशुपालन विभाग हरियाणा की ओर से किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर चर्चा की गई और साथ ही वैज्ञानिक तकनीक से पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ाने और शीतल टीकाकरण की रिपोर्ट की जानकारी दी गई. पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील गुलाटी ने बताया कि बैठक का उद्देश्य प्रदेश में किसानों की आय को दोगुना करना और प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना.

पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान केंद्र से कराया जाएगा गर्भधारण
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की योजना को ध्यान में रखते हुए गाय और भैंसों को कृतिम गर्भाधान केंद्र से ही गर्भधारण कराया जाएगा ताकि आने वाले समय में केवल बछीया ही पैदा हों.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें:विवादित ढांचा विध्वंस मामला: अप्रैल तक फैसला आने की उम्मीद, आडवाणी समेत 32 लोग आरोपी

बेहतर नस्ल के सीमन तैयार करने का प्लान
पशुपालन विभाग के सचिव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बेहतर प्रजनन गुणवत्ता वाले सांडों और नर भैंसों की जल्द पहचान के लिए विकासशील विधि पर काम हो रहा है. जिससे बेहतर दूध देने वाली नस्ल को तैयार किया जाएगा. जिससे प्रदेश के अंदर हो रही दूध की कमी को पूरा किया जा सकेगा.

दुधारू पशुओं का होगा बीमा
विभाग के मुताबिक किसानो की आय दोगुनी के लिए हरियाणा सरकार की ओर से दुधारु पशुओं का बीमा करने की योजना बनाई जा रही है और साथ ही दूध में मिलावट को रोकने के लिए किसानों को दूध पैकिंग करने वाली मशीन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. जिसके लिए सरकार की ओर से लोन की सुविधा दी जाएगी. साथ ही लोन पर 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी और 5 सालों तक लोन की ब्याज माफ की जाएगी.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री को लेने जा रहे काफिले की गाड़ियों से टकराई स्विफ्ट कार, 3 लोग हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details