रोहतक: हरियाणा सरकार और पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुनील कुमार गुलाटी ने रोहतक मंडल के सभी उपनिदेशक और उपमंडल अधिकारियों की बैठक बुलाई. जिसमें पशुपालन विभाग हरियाणा की ओर से किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर चर्चा की गई और साथ ही वैज्ञानिक तकनीक से पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ाने और शीतल टीकाकरण की रिपोर्ट की जानकारी दी गई. पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील गुलाटी ने बताया कि बैठक का उद्देश्य प्रदेश में किसानों की आय को दोगुना करना और प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना.
पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान केंद्र से कराया जाएगा गर्भधारण
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की योजना को ध्यान में रखते हुए गाय और भैंसों को कृतिम गर्भाधान केंद्र से ही गर्भधारण कराया जाएगा ताकि आने वाले समय में केवल बछीया ही पैदा हों.
ये भी पढ़ें:विवादित ढांचा विध्वंस मामला: अप्रैल तक फैसला आने की उम्मीद, आडवाणी समेत 32 लोग आरोपी