रोहतक: मंगलवार रात 8 बजे पीएम मोदी के संबोंधन से ये तो पता चल गया कि पूरे भारत में लॉकडाउन 4.0 भी लागू होगा. लॉकडाउन 3.0 में सरकार की तरफ से कुछ राहत जरूर दी गई है, लेकिन अभी भी प्रवासी मजदूरों का पैदल पलायन जारी है.
लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने रेल परिवहन को हरी झंडी जरूर दी है, लेकिन इसका लाभ मजदूरों मिलता नजर नहीं आ रहा है.और कई मजदूरों का सबसे बड़ा सहारा साइकिल ही बनती जा रही है. जिन मजदूरों के पास साइकिल है वो लंबा सफर कर अपने घर पहुंच रहे हैं.