हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: प्रवासी मजदूरों का सहारा बनी साइकिल, 800 किमी का सफर किया तय

लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर अपने घर जाने के लिए साइकिल का सहारा ले रहे हैं. पंजाब के ये मजदूर साइकिल से करीब 800 किमी का सफल तय कर चुके हैं. ये सभी मजदूर बिना कुछ खाए ही ये कठिन सफर तय कर रहे हैं.

migrant laborers going home by Cycle in rohtak
migrant laborers going home by Cycle in rohtak

By

Published : May 13, 2020, 8:38 PM IST

रोहतक: मंगलवार रात 8 बजे पीएम मोदी के संबोंधन से ये तो पता चल गया कि पूरे भारत में लॉकडाउन 4.0 भी लागू होगा. लॉकडाउन 3.0 में सरकार की तरफ से कुछ राहत जरूर दी गई है, लेकिन अभी भी प्रवासी मजदूरों का पैदल पलायन जारी है.

लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने रेल परिवहन को हरी झंडी जरूर दी है, लेकिन इसका लाभ मजदूरों मिलता नजर नहीं आ रहा है.और कई मजदूरों का सबसे बड़ा सहारा साइकिल ही बनती जा रही है. जिन मजदूरों के पास साइकिल है वो लंबा सफर कर अपने घर पहुंच रहे हैं.

प्रवासी मजदूरों का सहारा बनी साइकिल, देखें वीडियो

ये प्रवासी चिलचिलाती धूप में बिना कुछ खाए पिए ही साइकिल पर करीब 800 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं. पंजाब से मध्य प्रदेश गए ये मजदूर लॉकडाउन की वजह से वहां फंस गए थे और इनका काम भी बंद हो गया था. अब घर आने के लिए इन मजदूरों ने साइकिल खरीदी, लेकिन साइकिल व्यापारी भी इन मजदूरों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं.

ये भी जानें-पलवल: सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं मजदूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details