हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतकः रोड शो में पिंक ऑटो पर सवार हुई प्रियंका गांधी - चुनावी प्रचार

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का हरियाणा में रोहतक का चुनावी दौरा कई तरह से यादगार बन गया. प्रियंका ने अपने रोड शो से पहले पिंक ऑटो में सफर किया. जिसके बाद अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया.

पिंक ऑटो में सवार प्रियंका गांधी

By

Published : May 8, 2019, 11:03 AM IST

Updated : May 8, 2019, 11:25 AM IST

हतक: डीपीएस स्कूल में बने हेलीपैड पर कांग्रेस महासचिव की मुलाकात मंगलवार को गुलाबी ऑटो चलाने वाली 19 महिला चालकों से करवाई गई. सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने रोहतक से शुरू हुई इस मुहिम की जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि वे इस फोटो को बेटी को दिखाएंगी. प्रियंका ने ऑटो में बैठकर रोड शो की शुरुआत की.

'अपनी बेटी को फोटो दिखाकर बताऊंगी तुम्हारी कहानी'
मंगलवार को डीपीएस स्कूल में प्रियंका गांधी की मुलाकात हरियाणा में पहली बार गुलाबी ऑटो चलाने वाली महिला चालकों से करवाई गईं. 19 महिला चालकों के संघर्ष की कहानी सुनकर प्रियंका भावुक हो गईं. जिसके बाद प्रियंका ने कहा कि आप सब हरियाणा की शेरनी हो, मैं अपनी बेटी को तुम्हारी फोटो दिखाकर तुम्हारे जज्बे की कहानी बताऊंगी.

पढ़ेंः कैथल: पुण्डरी हल्का विधायक का अपने ही इलाके में विरोध

यादगार बना चुनावी प्रचार

रोड शो में प्रियंका गाड़ी में न जाकर लगभग एक किलोमीटर तक गुलाबी ऑटो में ही गईं. ड्राइवर सीट के साथ एक ओर प्रियंका खुद बैठीं तो दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा. पिछली सीट पर आशा हुड्‌डा और राकेश हुड्‌डा बैठे थे. ये सफर न केवल प्रियंका गांधी के लिए यादगार रहा, बल्कि रोहतक की महिला ऑटो चालकों को भी उत्साह से भर गया.

ऐसे हुई पिंक ऑटो की शुरुआत
हरियाणा में पिंक ऑटो स्पेशली महिलाओं के लिए चलाया गया है. जिसकी चालक भी महिलाएं होती हैं. आपको बता दें कि 9 अप्रैल 2015 को रोहतक में प्रोमिला ने गुलाबी ऑटो चलाकर इस मुहिम की शुरुआत की थी. समाजसेवी राजेश लूंबा टीनू की मदद से महिला चालकों के लिए ऑटो का लोन करवाया गया. उन्हें ट्रेनिंग दिलवाई गई. अब इन ऑटो की संख्या 21 हो गई हैं. हालांकि इस मुहिम से प्रेरित होकर दूसरे जिलों में भी महिलाएं ऑटो चलाने लगी हैं.

Last Updated : May 8, 2019, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details