रोहतक: विधानसभा चुनाव को लेकर महम के थाना प्रभारी ने पुलिस के साथ मिलकर विचार - विमर्श किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रणनीति तय की गई. विधानसभा चुनाव में कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए पुलिस आसपास के गणमान्य लोगों से संपर्क कर रही है.
सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने पर जोर
थाना प्रभारी सुरेश भड़ाना ने बताया कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए महम पुलिस ने अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी पर जोर दिया है. इसको लेकर महम थाना प्रभाराी और पुलिस के साथ विचार - विमर्श किया गयामहम एक संवेदनशील क्षेत्र है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसपर पुलिस को सुरक्षा का ज्यादा ध्यान देना पड़ रहा है.
विधानसभा चुनाव को लेकर महम के थान प्रभारी ने पुलिस के साथ की बैठक इसे भी पढें: बत्रा के वार पर बराला का पलटवारः पहले होते थे उपचुनाव में महम जैसे कांड
असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर
थाना प्रभारी सुरेश भड़ाना ने कहा कि हमने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने पर चर्चा की है. उन्होंने बताया कि हमारा ध्यान समाज के असामाजिक तत्वों पर रहेगी. हम सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी करके असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक में अवैध शराब , मादक पदार्थ और हथियार तस्करी को देखते हुए सतर्कता बरतने पर जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि अपराधियों के बारे में जानकारी साझा किया जाएगा ताकि उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा सके. थाना प्रभारी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी आपस में सूचानाओं का आदान - प्रदान करेंगे ताकि क्षेत्र में अव्यवस्था और अशांति नहीं फैले.
हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम
- 21 अक्तूबर को मतदान होगा
- 24 अक्टूबर को मतगणना
- 4 अक्तूबर नामांकन की आखिरी तारीख है
- 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी
- 21 सितंबर से हरियाणा में आचार संहिता लागू हो गई
- हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा
- 90 सीटों पर एक साथ मतदान होगा
- 1.28 करोड़ मतदाता हरियाणा में वोट डालेंगे
- उम्मीदवार खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये है
- चुनाव खर्च की निगरानी पर्यवेक्षक करेंगे
- उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी
- रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देने पर पर्चा रद्द हो जाएगा
- फॉर्म में कोई भी कॉलम खाली छोड़ने पर उम्मीदवारी खारिज हो जाएगी
- चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों पर पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी
- सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी
- चुनाव आयोग ने चुनाव में प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की है