हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बसंत पंचमी के दिन मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक आएंगे रोहतक, कई परियोजनाओं की रखेंगे अधारशिला - ईटीवी भारत हरियाणा न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े बयान को लेकर चर्चा में चल रहे मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक बसंत पंचमी के दिन रोहतक (Satya Pal Malik in rohtak) आएंगे. इस दौरान वो रोहतक में छोटूराम धर्मशाला, छोटूराम ऑडिटोरियम जैसे कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

meghalaya-governor-satya-pal-malik-will-visit-rohtak
बसंत पंचमी के दिन मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक आएंगे रोहतक

By

Published : Jan 11, 2022, 8:55 AM IST

रोहतक:मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik On Pm Modi) बसंत पंचमी के दिन रोहतक आएंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह ने उन्हें एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. यह कार्यक्रम 5 फरवरी को रोहतक की छोटूराम धर्मशाला में होगा. इस कार्यक्रम का आयोजन छोटूराम मैमोरियल सोसाइटी की ओर से किया गया है. जिसके अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह है.

दरअसल हर साल बसंत पंचमी का दिन छोटूराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. इसी अवसर पर बीरेंद्र सिंह के बुलावे पर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Meghalaya Governor Satya Pal Malik) आएंगे. यह जानकारी खुद बीरेंद्र सिंह ने सोमवार शाम को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को सत्यपाल मलिक छोटूराम धर्मशाला, छोटूराम ऑडिटोरियम, छोटूराम सदन, छोटूराम बैंक हॉल की आधारशिला रखेंगे. साथ ही कोरोना महामारी के दौरान योगदान देने वाले लोगों को सत्यपाल मलिक सम्मानित भी करेंगे.

वहीं, बीरेंद्र सिंह ने 5 राज्यों के चुनाव के बीच अब देश की अर्थव्यवस्था में किसानों की हिस्सेदारी का मुद्दा भी उठाया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में एमएसपी से भी बड़ा मुद्दा अर्थव्यवस्था में किसानों की हिस्सेदारी का है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव खास तौर पर यूपी के चुनाव परिणाम देश में आगामी 10 साल की राजनीति तय करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर उन्हें चुनाव प्रचार के लिए कहा जाएगा तो वे जाएंगे वरना बिना बुलाए वे प्रचार नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर: हरियाणा में इस तारीख तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक से जुड़े मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी किसी पार्टी विशेष के प्रधानमंत्री नहीं हैं बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने चुनाव में वर्चुअल रैली के मुद्दे पर कहा कि इस निर्णय से छोटी पार्टियों पर असर पड़ेगा. इसलिए चुनाव आयोग को ऐसी गाइडलाइंस जारी करनी चाहिए जिससे इन पार्टियों को इंसाफ मिल सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details