हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतकः सेहत खराब होने का हवाला देकर बसंत पंचमी समारोह में नहीं आए मेघालय के राज्यपाल - मेघालय राज्यपाल कार्यक्रम रद्द

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) शनिवार को रोहतक में होने वाले बसंत पंचमी समारोह में नहीं पहुंच पाए.

Meghalaya Governor Program Cancelled
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री विरेंद्र सिंह भी शरीक हुए.

By

Published : Feb 5, 2022, 3:20 PM IST

रोहतक: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक शनिवार को रोहतक में बसंत पंचमी समारोह में नहीं पहुुंचे. उन्होंने खराब सेहत का हवाला दिया. इस वजह से उनका यह दौरा रद्द हो गया. जबकि इससे पहले समारोह के आयोजकों और रोहतक पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी.


बसंत पंचमी व छोटूराम जयंती के अवसर पर रोहतक में पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके लिए छोटूराम पार्क का स्थान तय था. इस कार्यक्रम में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करनी थी लेकिन उनकी ओर से अचानक ही कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. सत्यपाल मलिक का यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले दिनों किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान की वजह से वे चर्चा में आए थे। सत्यपाल मलिक को छोटूराम पार्क में दीनबंध सदन का शिलान्यास भी करना था.

ये भी पढ़ें-मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का रोहतक दौरा, सुरक्षा को लेकर भारी पुलिसबलों और कई ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात

कई दिन से इस बात का जोर शोर से प्रचार भी किया जा रहा है. मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से सत्यपाल मलिक के आगमन को लेकर हर ओर चर्चा थी। ऐसे में कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती भी की गई थी. प्रशासन अपनी ओर से कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहा था.
मेघालय के राज्यपाल की अनुपस्थिति में भी कार्यक्रम हुआ. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह व उनकी पत्नी प्रेमलता मौजूद रही. इस समारोह में छोटूराम की विचारधारा से जुड़े लोगों ने शिरकत की. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details