रोहतक:हरियाणा में इन दिनों तेज रफ्तार कहर से जान गवाने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. आए दिन हरियाणा की अलग अलग जगहों से सड़क हादसों की खबरें सामने आती है. इन्हीं सड़क हादसों को कम करन के लिये जिला प्रशासन अब एक्शन मोड में नजर आ रहा है. रोहतक में नेशनल हाइवे पर बने सभी अवैध कट खत्म कर दिये जाएंगे. जबकि दुर्घटना होने की आशंका वाले सभी क्षेत्रों पर साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे.
दुर्घटनाओं पर रोक के लिये निर्देश: ये सभी निर्देश रोहतक एडीसी महेंद्रपाल ने मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में सड़क सुरक्षा और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर हुई बैठक में दिये हैं. उन्होंने कहा कि दुर्घटना की आशंका के जितने भी प्वाइंट्स चिन्हित किये गये हैं, उन पर कार्य करके सभी को दुर्घटना रहित चित्र बनाया जाए. उन्होंने बताया कि जनवरी 2023 के दौरान 45 स्कूल बसों की चेकिंग की गई थी. जांच के दौरान 8 बस ऐसी पाई गई जो नॉर्म पूरा नहीं कर रही थी. इन सभी 8 स्कूलों की बसों के चालान काटे गए हैं.
बैठक में तमाम अधिकारी रहे मौजूद:बैठक में महम के एसडीएम दलबीर फोगाट, सांपला के एसडीएम सुभाष चंद्र जून, सचिव आरटीए डा. संदीप गोयत, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र शर्मा, भरत नागपाल, सुभाष गुप्ता, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता रामनिवास व पुलिस विभाग के अमर कटारिया प्रमुख तौर पर मौजूद रहे.