हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर संपत्ति नुकसान भरपाई बिल के विरोध में किसानों की बैठक - रोहतक संपत्ति नुकसान भरपाई बिल

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर संपत्ति नुकसान भरपाई बिल के विरोध में किसानों की रोहतक में बैठक हुई. किसानों का कहना है कि यह कानून 3 कृषि कानूनों से भी खतरनाक है. इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा.

meeting-of-farmers-in-protest-against-property-damage-compensation-bill-on-the-call-of-united-kisan-morcha
रोहतक संपत्ति नुकसान भरपाई बिल

By

Published : Apr 3, 2021, 11:32 AM IST

रोहतक: जिले में किसान संपत्ति नुकसान भरपाई बिल के खिलाफ नजर आ रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठनों ने हरियाणा सरकार के सम्पत्ति नुकसान भरपाई बिल के विरोध में बैठक का आयोजन किया.

किसानों का कहना है कि यह कानून 3 कृषि कानूनों से भी खतरनाक है. इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा. सरकार के प्रति किसानों में काफी गुस्सा है.किसानों ने कहा कि नेताओं का विरोध इसी तरह जारी रहेगा.किसानों ने कहा कि जेजेपी और भाजपा के नेताओं को कोई भी राजनीतिक और सरकारी कार्यक्रम नहीं करने देंगे.

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर संपत्ति नुकसान भरपाई बिल के विरोध में किसानों की हुई बैठक

किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीत सिंह का कहना है कि बैठक हरियाणा सरकार द्वारा आंदोलन के दौरान हुई संपत्ति के नुकसान की भरपाई आंदोलन कारियों से करने के कानून के खिलाफ बुलाई गई है.

ये भी पढ़ें:सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में 3 कृषि कानूनों को वापस लेने का प्रस्ताव रखा

प्रीत सिंह ने कहा कि संपत्ति के नुकसान की भरपाई भाजपा और आरएसएस के लोग करेंगे. किसान इस कानून का विरोध करेंगे.सरकार को इस कानून को वापस लेना पड़ेगा. हम सरकार को इसके लिए मजबूर कर देंगे.

ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों को रद्द कर एमएसपी गारंटी कानून बनाए सरकार- परमवीर सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details