रोहतक: जिले में किसान संपत्ति नुकसान भरपाई बिल के खिलाफ नजर आ रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठनों ने हरियाणा सरकार के सम्पत्ति नुकसान भरपाई बिल के विरोध में बैठक का आयोजन किया.
किसानों का कहना है कि यह कानून 3 कृषि कानूनों से भी खतरनाक है. इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा. सरकार के प्रति किसानों में काफी गुस्सा है.किसानों ने कहा कि नेताओं का विरोध इसी तरह जारी रहेगा.किसानों ने कहा कि जेजेपी और भाजपा के नेताओं को कोई भी राजनीतिक और सरकारी कार्यक्रम नहीं करने देंगे.
किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीत सिंह का कहना है कि बैठक हरियाणा सरकार द्वारा आंदोलन के दौरान हुई संपत्ति के नुकसान की भरपाई आंदोलन कारियों से करने के कानून के खिलाफ बुलाई गई है.