रोहतकःकोरोना वायरस को लेकर रोहतक पीजीआई ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कोरोना वायरस की जांच के लिए रोहतक पीजीआई और भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज गोहाना में लैब बनाई गई है. कोरोना वायरस को लेकर निजी मेडिकल कॉलेजों को साथ लेकर काम किया जाएगा. इसी कड़ी में आज प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर्स की वीसी के जरिए बैठक हुई.
VC के जरिए हुई चर्चा
बुधवार को हेल्थ यूनिवर्सिटी रोहतक और स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा हुई. इस कॉन्फ्रेंस में यूनिवर्सिटी के वीसी के अलावा हरियाणा के सभी निजी व सरकारी मेडिकल कॉलेजों के निदेशकों ने भी भाग लिया.
स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी
वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम, स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक डॉ. सूरजभान कंबोज व मेडिकल एजुकेशन व रिसर्च के निदेशक राजनारायण कौशिक ने बारी-बारी से सभी अधिकारियों से जानकारी हासिल की.