हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस पर डॉक्टर्स ने VC के जरिए की चर्चा, जारी किया हेल्पाइन नंबर - रोहतक मेडिकल डायरेक्टर्स बैठक

हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर रखा है. जिसको देखते हुए आज प्रदेश के सभी मेडिकल डायरेक्टर की बैठक हुई. इस दौरान एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

medical directors meeting in rohtak pgi
कोरोना वायरस पर मेडिकल डायरेक्टर्स की बैठक

By

Published : Mar 18, 2020, 6:07 PM IST

रोहतकःकोरोना वायरस को लेकर रोहतक पीजीआई ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कोरोना वायरस की जांच के लिए रोहतक पीजीआई और भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज गोहाना में लैब बनाई गई है. कोरोना वायरस को लेकर निजी मेडिकल कॉलेजों को साथ लेकर काम किया जाएगा. इसी कड़ी में आज प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर्स की वीसी के जरिए बैठक हुई.

VC के जरिए हुई चर्चा

बुधवार को हेल्थ यूनिवर्सिटी रोहतक और स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा हुई. इस कॉन्फ्रेंस में यूनिवर्सिटी के वीसी के अलावा हरियाणा के सभी निजी व सरकारी मेडिकल कॉलेजों के निदेशकों ने भी भाग लिया.

कोरोना वायरस पर डॉक्टर्स ने VC के जरिए की चर्चा

स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी

वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम, स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक डॉ. सूरजभान कंबोज व मेडिकल एजुकेशन व रिसर्च के निदेशक राजनारायण कौशिक ने बारी-बारी से सभी अधिकारियों से जानकारी हासिल की.

ये भी पढ़ेंःगुरुग्राम: कोरोना के चलते सरकारी ऑफिसों में काम बंद करने के नोटिस चस्पा

जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

बैठक के दौरान कोरोना वायरस से निपटने के लिए हेल्थ यूनिवर्सिटी रोहतक को साढ़े 4 करोड़ रूपए का बजट जारी कर दिया गया. वहीं, हेल्थ यूनिवर्सिटी में बुधवार से ही हेल्पलाइन नंबर 9416447071 की शुरूआत हो गई है. ये नंबर 24 घंटे और सातों दिन चालू रहेगा.

सैंपल्स पूना भेजने की जरूरत नहीं

यही नहीं कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल को पूना भेजने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि अब इनकी जांच रोहतक पीजीआई और भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज गोहाना में ही होगी. यहां भी लैब की सुविधा कर दी गई है. विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ये सेवा करनाल और नूंह में भी शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details