रोहतक: नर्मदा बचाओ आंदोलन की संस्थापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने कश्मीरी पंडितों के बहाने केंद्र की बीजेपी सरकार पर (Medha Patkar target on the central government) निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इतिहास को मिटाकर कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ, उसे एकतरफा रखने की साजिश रची जा रही है. मेधा पाटकर शनिवार को यहां हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के पूर्व चेयरमैन डीआर चौधरी की स्मृति में आयोजित व्याख्यान में पहुंची थी. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने देश के मौजूदा हालात खासतौर पर जम्मू कश्मीर पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि कश्मीर के इतिहास की शुरूआत राजा हरि सिंह और सरदार वल्लभ भाई पटेल से होती है. लेकिन केंद्र सरकार उस इतिहास को मिटाकर और जो कुछ केवल कश्मीरी पंडितों (kashmiri pandits) के साथ हुआ, उसे एक तरफा रखने की साजिश रच रही है. उन्होंने कश्मीर फाइल्स फिल्म (kashmir files) का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल्स है तो गुजरात फाइल्स भी रखिए. दरअसल गुजरात फाइल्स वर्ष 2002 में हुए गुजरात दंगों के बारे में पत्रकार राणा अय्यूब की किताब है. मेधा पाटकर ने कहा कि हर जगह की फाइल्स तैयार हैं.