रोहतक: महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के एक इंजीनियरिंग छात्र ने मंगलवार को यहां एक पीजी हॉस्टल में खुदकुशी कर ली. उसका शव कमरे में मिला. हालांकि खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. (MDU engineering student committed suicide in hostel)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहतक जिले के किशनगढ़ गांव का हितेश सैनी महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग का छात्र था. वह यूनिवर्सिटी के नजदीक ही विनय नगर में पीजी हॉस्टल में रह रहा था. मंगलवार शाम को उसने हॉस्टल के कमरे में खुदकुशी कर ली. हॉस्टल में रहने वाले उसके साथियों ने कमरे के पिछले दरवाजे को खोलकर देखा तो हितेश मृत पड़ा था. जिसके बाद छात्रों ने पुलिस को सूचना दी. (engineering student committed suicide in Rohtak)
सूचना मिलने पर सेक्टर-14 पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची. एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. पुलिस टीम को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे कि खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सके. इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवा दिया. मंगलवार को देर शाम होने के कारण मृतक हितेश के शव को रोहतक पीजीआई के शवगृह में रखवाया गया है. बुधवार को कागजी कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा. वहीं पुलिस मृतक के परिवार वालों के बयान का भी इंतजार कर रही है. सूत्रों के अनुसार यह छात्र कुछ समय से डिप्रेशन में था. (suicide case in Rohtak)
ये भी पढ़ें:करनाल में 17 वर्षीय युवक ने की खुदकुशी, बाल झड़ने की समस्या से था परेशान