रोहतकः पीजीआईएमएस रोहतक (Rohtak PGIMS) में रेजीडेंट डॉक्टर्स ने बेशक अपनी हड़ताल वापस ले ली हो लेकिन MBBS छात्र (MBBS students on strike at Rohtak) अभी भी धरनास्थल पर जुटे हुए हैं. MBBS छात्रों ने शुक्रवार को एक बार फिर कहा कि सरकार के मांगें नहीं मानने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. छात्रों को किसी भी सूरत में यह पॉलिसी मंजूर नहीं है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हुई वार्ता से भी वे संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.
पीजीआईएमएस की रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने गुरुवार देर रात को अपनी हड़ताल वापस ले ली थी. इस के बाद शुक्रवार सुबह से वे ओपीडी सेवाओं में काम पर लौट आए हैं. जबकि MBBS छात्र अभी भी पीजीआईएमएस (Rohtak PGIMS) में डीन व डायरेक्टर ऑफिस के सामने धरना दे रहे हैं. एमबीबीएस छात्र प्रिया कौशिक व पंकज बिट्टू का कहना है कि रेजीडेंट डॉक्टर्स ने मरीजों के हित में अपनी हड़ताल वापस ली है. हड़ताल की वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर के लिए मरीज की देखभाल सबसे जरुरी है.
पढ़ें:हरियाणा में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, आज से काम पर लौटे डॉक्टर