रोहतक: हरियाणा सरकार की बॉंड पॉलिसी के खिलाफ (Haryana Government Bond Policy) एमबीबीएस छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच 2018 और 2019 बैच के छात्रों ने क्लास रिज्वाइन करने का फैसला किया है. छात्रों ने इस बारे में पीजीआईएमएस के डायरेक्टर डा. एसएस लोहचब को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है. लेकिन साथ ही इन विद्यार्थियों का कहना है कि आंदोलन को उनका समर्थन जारी रहेगी. जिसे लेकर किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है.
30 नवंबर को एमबीबीएस विद्यार्थियों व रेजीडेंट डॉक्टर्स की बांड पॉलिसी को लेकर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से वार्ता हुई. इस वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने बांड राशि 40 लाख रूपए की बजाय 30 लाख रूपए और समय सीमा 7 साल की बजाय 5 साल करने की घोषणा की थी. लेकिन एमबीबीएस विद्यार्थियों ने उसी दौरान इस घोषणा को नकार कर आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया था.
ये भी पढ़ें- भूख हड़ताल पर बैठी एक एमबीबीएस छात्रा की हालत बिगड़ी, इमरजेंसी में कराया गया भर्ती