रोहतक:शहीद संदीप पंचतत्व में विलीन हो गए. इस दौरान राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर और रोहतक से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा मौजूद रहे. हजारों की संख्या में लोगों ने शहीद को अंतिम विदाई दी. बता दें कि संदीप जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. मुठभेड़ में तीन आतंकी भी मारे गए थे. इलाज के दौरान संदीप ने अंतिम सांस ली.
पंचतत्व में विलीन हुए शहीद संदीप, हजारों की तादाद में लोगों ने दी अंतिम विदाई
राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर और रोहतक से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा इस दौरान मौजूद रहे. हजारों की तादाद में लोगों ने शहीद संदीप को अंतिम विदाई दी.
पैतृक गांव पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर
शहीद जवान तीन भाईयों के बीच के भाई थे. उनकी शादी 2 साल पहले ही हुई थी. शहीद की याद में गांव में शहीद स्मारक बनाया जाएगा. इससे पहले सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर शहीद को श्रद्धांजलि दी थी.
Last Updated : May 17, 2019, 1:38 PM IST