हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शहीद कैप्टन साहिल वत्स का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी गई विदाई - Martyr Captain Sahil Vats

रोहतक के रहने वाले कैप्टन साहिल वत्स (Martyr Captain Sahil Vats) का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर गांव में पहुंचा. तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर उनके साथी जवान डोभ गांव में पहुंचे. इसके बाद यहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Martyr Captain Sahil Vats
Martyr Captain Sahil Vats

By

Published : Jan 15, 2022, 8:10 PM IST

रोहतक: शहीद कैप्टन साहिल वत्स (Martyr Captain Sahil Vats) का शनिवार को उनके पैतृक गांव डोभ में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को रोहतक के सेक्टर-4 स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए ले जाया गया. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की भीड़ जुटी थी. आलम यह था कि हर कोई दर्शन करने को बेताब था. शहीद के घर पहुंचने वाले रास्तों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

गांव पहुंचते ही शहीद के पार्थिव शरीर देख उनकी मां बेसुध हो गई. बेटे का पार्थिव शरीर देख पिता जितेंद्र वत्स को मानो काठ मार दिया हो. वो एक जगह खड़े होकर चुपचाप केवल बेटे को निहारते रहे. यह हृदय विदारक दृश्य देख सभी की आंखें नम हो गई. बता दें कि साहिल वत्स को 21 नवंबर 2020 को सेना में कमीशन हासिल हुआ था. कैप्टन साहिल के निधन का समाचार पाते ही हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उनके निधन पर शोक जताया.

शहीद कैप्टन साहिल का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी गई विदाई

ये भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के कैप्टन शहीद, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी श्रद्धांजली

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रोहतक के डोभ गांव के रहने वाले कैप्टन साहिल वत्स मातृभूमि की सेवा करते हुए जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में वीरगति को प्राप्त हुए. कैप्टन साहिल वत्स जी को विनम्र श्रद्धांजलि. ईश्वर अमर शहीद की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. दुःख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदना उनके परिजनों के साथ हैं. ओम शांति. अंतिम संस्कार में रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा, पूर्व मंत्री व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर, आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की. कैप्टन साहिल वत्स के पिता डॉ. जितेंद्र वत्स को बेटे की शहादत पर गर्व है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details