रोहतक: प्रदेशभर में बीजेपी का दामन थामने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दूसरी पार्टियों से कार्यकर्ता और नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. रोहतक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी से आए नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.
इनेलो-कांग्रेस की कमजोरी का बीजेपी को मिला फायदा, लगातार बढ़ रहा कुनबा - सुभाष बराला
बीजेपी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने चौटाला परिवार की टूट और कांग्रेस की गुटबाजी को उनके बीजेपी में शामिल होने की वजह बताया.
इनेलो-कांग्रेस की कमजोरी का बीजेपी को मिला फायदा, लगातार बढ़ रहा कुनबा
बीजेपी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान इनेलो और जेजेपी से आए कार्यकर्ताओं ने चौटाला परिवार में आई दरार को पार्टी छोड़ने की वजह बताया. वही कांग्रेस से आने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि अशोक तंवर और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की लड़ाई की वहज से कांग्रेस बिखर गई है. जिस वजह से वो अब बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.