रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन की टीम ने मायना गांव के मनोज की हत्या के आरोपी पति-पत्नी को रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस आरोपी दंपति का बेटा अभी फरार है. इसके अलावा हत्याकांड में 2 अन्य आरोपी भी शामिल हैं. इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
गौरतलब है कि बीते शनिवार यानी 25 मार्च की शाम को रोहतक मायना गांव में दो पक्षों में हुए विवाद में मनोज की हत्या कर दी गई थी. जबकि उसके भाई नवीन व एक अन्य युवक को भी चोट आई थी. शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन में नवीन की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया था. एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने हत्याकांड में शामिल नरेंद्र और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस हत्याकांड में इनका बेटा सौरभ भी शामिल था.
मायना गांव रोहतक के नवीन कुमार ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया था, कि वह अपने दोस्त राजेश के साथ शनिवार शाम को अपनी मोटरसाइकिल ठीक करवाने के लिए पहरावर गांव के राहुल मिस्त्री की दुकान पर गए थे. राहुल की दुकान मायना गांव के सरकारी स्कूल के सामने है. राजेश दुकान के अंदर चला गया. इसी दौरान मायना गांव का रहने वाला सौरभ वहां पहुंचा. वो नवीन के साथ गाली गलौच करने लग गया. शोर सुनकर राजेश दुकान से बाहर आया और सौरभ को समझाने लगा.
लेकिन सौरभ ने नवीन के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद वह वहां से चला गया. लेकिन कुछ ही देर बाद सौरभ, गौरव, नरेंद्र व सौरभ की मां दुकान पर पहुंचे. उन सभी के हाथ में लाठी-डंडे व सरिया थे. दुकान पर आते ही उन सभी ने नवीन व राजेश के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसमें उनका साथ राहुल मिस्त्री ने भी दिया. फिर वे नवीन व राजेश को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए. राहुल मिस्त्री भी उनके साथ ही चला गया.