हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'चंडीगढ़ से हटाकर हुड्डा को रोहतक वाली कोठी में बैठाएंगे' - bjp

सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने भूपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष किया है. विधानसभा में अपनी जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की कोठी के बाद अब चंडीगढ़ की बारी है.

मनीष ग्रोवर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर साधा निशाना

By

Published : Jun 22, 2019, 6:34 PM IST

रोहतकः सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. मंत्री ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनाव में कहते थे कि वे चंडीगढ़, रोहतक वाया दिल्ली होकर जाएंगे और कभी कहते थे कि वाया सोनीपत होकर चंडीगढ़ जाएंगे, लेकिन उनकी गाड़ी तो सोनीपत से भी बाहर नहीं निकल पाई.

सहकारिता राज्यमंत्री का पूर्व सीएम पर निशाना

रोहतक की कोठी में बैठाएंगे हुड्डा को- ग्रोवर

ग्रोवर ने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 38 साल बाद दिल्ली में हुड्डा को मिली कोठी को खाली करवाया है. अब चंडीगढ़ में 25 नंबर फलैट को खाली करवाकर हुड्डा को रोहतक वाली कोठी में बैठायेंगे.

जीत का दावा

विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि लोकसभा की 10 सीटें जीतने के बाद हरियाणा की 75 सीटें जीतकर मनोहर लाल खट्टर को दोबारा सीएम बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details