हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मनीष ग्रोवर ने किया सीएम के चुहिया वाले बयान का समर्थन, कहा- सोनिया को नकार चुकी है जनता - मनीष ग्रोवर ने खट्टर के बयान का समर्थन किया

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का चुहिया वाला बयान तूल पकड़ता जा रहा है. विरोधी जहां मनोहर लाल के बयान की निंदा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने सीएम के बयान का समर्थन किया है.

मनीष ग्रोवर

By

Published : Oct 14, 2019, 7:55 PM IST

रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को मरी हुई चुहिया कहने पर बवाल मचा हुआ. कांग्रेस लेकर दूसरे दल के नेता मनोहर लाल के इस बयान का विरोध कर रहे हैं. वहीं राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन किया है.

बयान का मनीष ग्रोवर ने किया समर्थन
रोहतक में चुनाव प्रचार करने पहुंचे मनीष ग्रोवर से जब सीएम के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि सीएम ने क्या गलत बोला. सोनिया गांधी को जनता नकार चुकी हुई. मां-बेटे दोनों को घर पर बैठ जाना चाहिए.

क्या कहा सीएम खट्टर ने?
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत के खरखौदा और यमुनानगर में जनसभा के दौरान ये बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल बाबा ने अध्यक्षता छोड़ दी और कहा कि नया अध्यक्ष लाओ और गांधी परिवार से बाहर का लाओ. हमें लगा कि भाई बात तो अच्छी कही. परिवारवाद से दूर हटना अच्छी बात है.

सीएम के बयान को मनीष ग्रोवर का समर्थन

लेकिन ये लोग सारे देश में घूमने लगे अध्यक्ष के लिए. फिर तीन महीने बाद किसे अध्यक्ष बनाया सोनिया गांधी को यानि खोदा पहाड़ निकली चुहिया और वो भी मरी हुई. उन्होंने कहा कि ऐसा ही हाल प्रदेश के अध्यक्ष के साथ भी हुआ, वो भी जाते जाते कह गया कि कांग्रेस में पांच-पांच करोड़ की टिकटें बेची हैं.

सीएम खट्टर का विवादों से पुराना नाता
ये पहला मौका नहीं है जब सीएम खट्टर अपने बयान के कारण विवाद में फंसे हो. इससे पहले कई बार वो अपने बयानों के कारण लोगों के निशाने पर रहे हैं. जून 2019 में करनाल में एक कार्यक्रम के दौरान खट्टर ने अपने साथ सेल्फी ले रहे युवक का हाथ बुरी तरह झटक दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था.

ये भी पढ़िए:सोनिया पर खट्टर के विवादित बयान का सोशल मीडिया पर भारी विरोध, ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा 'माफी मांगो खट्टर'

इसके अलावा उन्होंने अगस्त 2019 में कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद भी विवादित बयान देते हुए कहा था कि हमारे मंत्री ओपी धनखड़ अकसर कहते हैं कि वह बिहार से 'बहू' लाएंगे. इन दिनों लोग कह रहे हैं कि अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है. अब हम लोग कश्मीर से बहू लाएंगे. कश्मीरी महिलाओं को लेकर की गई उनकी इस टिप्पणी के लिए भी उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा था.

वहीं अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम हाथ में फरसा लिए जनता से कह रहे थे कि फरसा दुश्मनों का नाश करने के लिए है. इस बीच पीछे खड़े बीजेपी के एक नेता ने उन्हें पारंपरिक टोपी पहनाने की कोशिश की. लेकिन सीएम को ये पसंद नहीं आया. बीजेपी नेता ने जैसे ही मनोहर लाल खट्टर को टोपी पहनाई, सीएम ने गुस्से में बीजेपी नेता को गर्दन काटने की धमकी दे दी. सीएम खट्टर ने कहा था कि ये क्या कर रहे हो? गर्दन काट दूंगा तेरी. हटो एक तरफ.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details