हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय के इस्तीफे पर ग्रोवर का बयान, 'कुनबों की राजनीति खत्म हो गई है' - सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर

सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने अपने बयान में कहा कि अभय चौटाला ने लोकतंत्र में कभी अपनी आस्था रखी ही नहीं थी.

मंत्री मनीष ग्रोवर

By

Published : Mar 23, 2019, 10:00 PM IST

रोहतक: अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे पर सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अभय सिंह ने लोकतंत्र में कभी आस्था ही नहीं रखी. प्रदेश में इनेलो की राजनीति खत्म हो चुकी है. उन्होंने कांग्रेस की होने वाली रथयात्रा पर भी कहा कांग्रेस का रथ जहां जाएगा सूपड़ा साफ होगा.

दिल्ली में हुई कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी पर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है. राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस देश की नहीं बल्कि अपने खुद के लिए पार्टी है.

मंत्री मनीष ग्रोवर

'कांग्रेस में बने हैं कई ग्रुप'
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं, जिसमें ग्रुप बने हुए है. उन्होंने कहाअशोक तंवर घबराए हुए है, क्योंकि हरियाणा कांग्रेस में इतनी फूट है कि राहुल गांधी भी एकजुट नहीं कर पाएंगे. उन्होंने जींद उपचुनाव के बहाने कटाक्ष करते हुए कहा कि इस तरह की रथ यात्रा कांग्रेस ने जींद में भी निकाली थी. जिसका परिणाम ये हुए कि कांग्रेस जमानत भी नहीं बचा पाई.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनीष ग्रोवर ने अभय सिंह चौटाला पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अभय सिंह ने कभी भी लोकतंत्र में आस्था रखी ही नहीं थी. उन्होंने कहा कि इनेलो की राजनीति आज प्रदेश में खत्म हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details