हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्या अभय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को झप्पी महागठबंधन के लिए की ? - etvbharat

सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने कांग्रेस पर बड़ा बयान दिया है. मनीष ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस की हालत डूबते जहाज की तरह है. कांग्रेस नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन नहीं कर पा रहे हैं.

सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर

By

Published : Aug 3, 2019, 7:08 PM IST

रोहतक: 4 अगस्त को होने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर का बड़ा बयान सामने आया है. मनीष ग्रोवर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा कुर्सी बचाने के लिए रैली कर रहे हैं.

कांग्रेस की हालत डूबते जहाज जैसी

कांग्रेस पर तंज कसते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि देश की आजादी के बाद इस समय कांग्रेस पार्टी के सबसे बुरे हालात हैं. कांग्रेस पार्टी की हालत डूबते हुए जहाज जैसी है. लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद से वो अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष भी नहीं चुन पा रहे हैं.

सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर

भूपेंद्र हुड्डा को झप्पी डाल रहे अभय चौटाला

इसी दौरान इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर तंज कसते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि एक समय था जब अभय सिंह चौटाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जेल में डालने की बात करते थे. आज विधानसभा में झप्पी डाल रहे हैं. महागठबंधन की तैयारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details