रोहतक: एक तरफ महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वहीं कुंडू के सवालों के मनीष ग्रवोर जवाब देने को तैयार नहीं है. शुक्रवार को स्थिति ये बन गई कि जब ग्रोवर से इस बारे में सवाल किया गया, तो वो प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में ही छोड़कर चले गए.
बता दें कि पूर्व सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता बुलाई थी. मनीष ग्रोवर की प्रेस वार्ता से पहले रोहतक के सर्किट हाउस में महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भी एक प्रेस वार्ता की थी और मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.