हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बलराज कुंडू के नाम पर मनीष ग्रोवर को आया गुस्सा, प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में ही छोड़ी - बलराज कुंडू के नाम पर भड़के मनीष ग्रोवर

मनीष ग्रोवर से जब बलराज कुंडू के आरोपों के बारे में सवाल किया गया, तो ग्रोवर बोले कि मैं इस पर कोई जवाब नहीं देना चाहता और वो इतना कहकर प्रेस वार्ता छोड़कर चल पड़े.

manish grover left the press conference
पूर्व सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर

By

Published : Jan 24, 2020, 7:02 PM IST

रोहतक: एक तरफ महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वहीं कुंडू के सवालों के मनीष ग्रवोर जवाब देने को तैयार नहीं है. शुक्रवार को स्थिति ये बन गई कि जब ग्रोवर से इस बारे में सवाल किया गया, तो वो प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में ही छोड़कर चले गए.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

बता दें कि पूर्व सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता बुलाई थी. मनीष ग्रोवर की प्रेस वार्ता से पहले रोहतक के सर्किट हाउस में महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भी एक प्रेस वार्ता की थी और मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.

ये भी पढ़िए:CID विवाद खत्म होते ही स्वास्थ्य विभाग में तेज हुए काम, फिर शुरू हुई डॉक्टर्स की भर्ती प्रक्रिया

मनीष ग्रोवर ने बीच में छोड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस

जब ग्रोवर से इन आरोपों के बारे में सवाल किया गया, तो ग्रोवर बोले कि मैं इस पर कोई जवाब नहीं देना चाहता और वो इतना कहकर प्रेस वार्ता छोड़कर चल पड़े. उनके उठने के बाद भी पत्रकारों ने कई बार इस मामले को लेकर उनसे सवाल किया कि आप पर निजी आरोप लग रहे हैं. जिसपर आपको जवाब देना चाहिए, लेकिन ग्रोवर ने चुप्पी साध ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details