रोहतक: दीपेंद्र हुड्डा को कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्यसभा टिकट दिए जाने पर हरियाणा के गलियारों में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं. पूर्व सहकारिता राज्यमंत्री और बीजेपी ने ता मनीष ग्रोवर ने दीपेंद्र हुड्डा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस के आला नेतृत्व को ब्लैकमेल कर ये टिकट हासिल किया है और परिवारवाद को आगे बढ़ाने का काम किया है. वहीं उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा का विरोध दलितों का विरोध है. प्रदेश का दलित भूपेंद्र हुड्डा को माफ नहीं करेगा.
'हुड्डा ने किया दलितों का विरोध'
ग्रोवर ने कहा कि कुमारी शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने 31 सीटें जीती और कांग्रेस प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल बना लेकिन जब राज्यसभा की टिकट देने की बात आई, तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी शैलजा का विरोध किया और उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को मध्य प्रदेश की धमकी देकर ब्लैकमेल कर अपने बेटे को आगे बढ़ाने का काम किया है. ये कहीं ना कहीं परिवारवाद को दर्शाता है.