हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नामांकन दाखिल करने के बाद बोले मनीष ग्रोवर, 'हुड्डा पहले ही मान चुके हैं अपनी हार' - रोहतक मनीष ग्रोवर

हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने रोहतक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हुड्डा पहले ही हार मान चुके हैं.

मनीष ग्रोवर

By

Published : Oct 4, 2019, 10:33 PM IST

रोहतक: हरियाणा सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन रोहतक विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर नामांकन भरा. उनके साथ हरियाणा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, अलवर से सांसद बाबा बालक नाथ और गढ़ी सापलां किलोई से बीजेपी प्रत्याशी सतीश नांदल के साथ रोहतक से मेयर मनमोहन गोयल मौजूद रहे.

मुझे विश्वास है कि मैं फिर विधानसभा जाऊंगा- मनीष ग्रोवर
नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने रोहतक की जनता की 5 साल सेवा की है और 2014 में मुझे विधानसभा चुनकर भेजा था. आज फिर से मौका आया है और मुझे विश्वास है कि रोहतक की जनता मुझे चुन कर एक बार फिर विधानसभा भेजेगी, ताकि मैं जनता की सेवा कर सकूं.

ये भी पढ़ें- पुन्हाना विधानसभा सीट: चंद घंटों में बदला कांग्रेस का चेहरा, एजाज खान की जगह मोहमद इलियास ने भरा पर्चा

हुड्डा ने खुद माना वो हारने वाले हैं- मनीष ग्रोवर
वहीं दूसरी ओर मनीष ग्रोवर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा. मनीष ग्रोवर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कांग्रेस के आला नेताओं के साथ वायरल हुए वीडियो पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही मान चुके हैं कि उनकी प्रदेश में ज्यादा सीटें नहीं आने वाली. इसलिए उनसे मुकाबला हो ही नहीं सकता.

नामांकन दाखिल करने के बाद क्या बोले मनीष ग्रोवर, देखें वीडियो

रोहतक विधानसभा सीट का इतिहास
रोहतक विधानसभा सीट हरियाणा राज्‍य का महत्‍वपूर्ण राजनीतिक केंद्र है. ये 90 विधानसभा सीटों का अहम हिस्‍सा है. लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र होने के साथ ही ये क्षेत्र राज्‍य और केंद्र की राजनीति में महत्‍वपूर्ण रोल अदा करता है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी की टिकटॉक स्टार सोनाली ने नामांकन वापस लेने की कही बात, ये रखी शर्त

1967 में इस विधानसभा के लिए पहला चुनाव हुआ था. तब यहां से भारतीय जनसंघ के उम्‍मीदवार ने कांग्रेस प्रत्‍याशी को करारी हार देते हुए जीत हासिल की थी. लगातार तीन बार से चुनाव जीत रही कांग्रेस को 2014 में भाजपा ने रोक दिया और मनीष ग्रोवर ने कांग्रेस के भरत भूषण को 11 हजार मतों के अंतर से मात दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details