रोहतक: जिले में ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती (Cyber fraud in Rohtak) जा रही है. हालांकि पुलिस द्वारा लोगों को समय-समय पर सतर्कता बरतने की हिदायत दी जाती है. इसके बावजूद लोग साइबर ठगों के चंगुल में फंसते जा रहे हैं. साइबर ठगों द्वारा भी ठगी करने के नए-नए तरीके इजात किये जा रहे हैं. कभी ओटीपी भेजकर तो कभी लिंक भेजकर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. अब रविवार को रोहतक में ओएलएक्स पर कार खरीदने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है.
ओएलएक्स पर कार खरीदने के नाम पर पाकस्मा गांव का एक ड्राइवर ठगी का शिकार हो गया. साइबर ठग ने फौजी बनकर उसे ठग लिया. खास बात यह है कि कार का सौदा 70 हजार रूपए में तय हुआ था, लेकिन ठग ने 80 हजार 480 रूपए ठग लिए. सांपला पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. दरअसल, रोहतक के पाकस्मा गांव का राजेश ड्राइवर का काम करता है. उसने ओएलएक्स पर एक कार का विज्ञापन देखा.
इसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो 70 हजार रूपए में कार का सौदा तय हो गया. जिस मोबाइल नंबर पर बात हुई उसने खुद को सेना में कार्यरत फौजी बताया और एक अकाउंट नंबर देकर उसमें तमाम राशि भेजने के लिए कहा. राजेश ने अपने भतीजे अजय राणा के फोन पे के जरिए शुरूआत में 7 हजार 680 रूपए भिजवा दिए. इसके बाद एक अन्य नंबर से कॉल आई, जिसमें कहा गया कि कार आ गई है इसलिए 36 हजार 400 रूपए और अकाउंट में डलवा दो.