हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

56 दिन पहले गुम हुआ था सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी का साइन किया चेक, खाते से निकले 50 हजार, FIR दर्ज - रोहतक सिविल लाइन थाना

रोहतक में सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी के खाते 50 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है. 56 दिन पहले कर्मचारी का साइन किया हुआ चेक गुम हो गया था.

man cheated in rohtak
man cheated in rohtak

By

Published : Aug 13, 2023, 10:12 PM IST

रोहतक: विजय कुमार नाम के शख्स का चेक 56 दिन पहले बैंक के सामने गुम हो गया था. उस चेक के जरिए विजय के खाते से 50 हजार रुपये की राशि निकाली गई. जिसके बाद ये विजय ने रोहतक सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज करवाया है. इसके अलावा विजय ने इसकी सूचना बैंक अधिकारियों को भी दी है. विजय सिंचाई विभाग से रिटायर कर्मचारी है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp कॉल से सावधान, कनाडा में भांजे का दोस्त बनकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी से ठगी, 8 लाख की लगाई चपत

जानकारी के अनुसार रोहतक की डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाले विजय कुमार अरोड़ा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि वो 17 जून 2023 को एसबीआई बैंक की मैन ब्रांच में पैसे निकलवाने के लिए गया था, लेकिन उसका चेक बैंक के बाहर कहीं गुम हो गया. जिसके बाद उसके खाते से 19 जून 2023 को साकेत गुप्ता नाम के व्यक्ति ने ₹50000 निकाल लिए.

विजय ने बताया कि वो बैंक से पैसे निकलवाने के लिए जा रहा था, इसलिए चैक पर तीन साइन कर रखे थे. जिसका फायदा आरोपी ने उठाया है. पीड़ित ने बताया कि उन्हें पैसे निकलने का पता अब चला है, तो वो बैंक में अधिकारियों के पास पहुंचा और पुलिस को इसकी शिकायत दी. सिविल लाइन थाने में पुलिस ने विजय कुमार अरोड़ा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- Gangrape In Rohtak: रोहतक में नाबालिग से गैंगरेप मामला! पीड़िता से मिलने पहुंच रहे नेता, जानिए सियासी दौरे के मायने

पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने जिस तिथि को चेक गुम होने की बात कही थी. उसे तिथि को आधार मानकर कार्रवाई की जा रही है और आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, क्योंकि चेक से पैसे निकलवाने वाला साकेत गुप्ता नाम का व्यक्ति है. उस दिन की सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई जाएगी, ताकि आरोपी का पता चल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details