रोहतक: रोहतक में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. आए दिन साइबर ठग किसी न किसी व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है. हालांकि प्रशासन लगातार लोगों को साइबर ठगी की वारदात से बचने के लिए जागरूक करता आ रहा है. उसके बावजूद ये वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जिले के गढ़ी सांपला से सामने (Rohtak Cyber fraud) आया है. जहां साइबर ठग ने पीड़ित के अकाउंट से तीन बार में 70 हजार रुपये निकाल लिए.
दरअसल गढी सांपला निवासी राकेश का पंजाब नेशनल बैंक सांपला में अकाउंट है. उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक व्यक्ति की कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने अपने आप को कंपनी का पंडित जी बताया और बेटे के एक्सीडेंट होने का बहाना बनाया. इसके बाद उस व्यक्ति ने राकेश के मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा. जिसपर क्लिक करते ही राकेश के बैंक अकाउंट से तीन बार में पहले 20 हजार रुपये, फिर 25 हजार रुपये और आखिर में 25 हजार रुपये निकाल लिए (Cyber Crime in Rohtak) गए.