हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में पिछले 4 दिनों में तीसरी बार आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 2.4 तीव्रता - रोहतक भूकंप

रोहतक जिले में शनिवार रात करीब 9 बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. हालांकि भूकंप की तीव्रता काफी हल्की है, लेकिन पिछले 4 दिनों में तीसरी बार महसूस हुआ भूकंप का झटका है.

magnitude 2.4 earth quake in rohtak district of haryana
रोहतक में 48 घंटे में दूसरी बार आया भूकंप

By

Published : Jun 27, 2020, 10:01 PM IST

रोहतक:हरियाणा के रोहतक में शनिवार को एक बार फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया है. ये भूकंप पिछले 4 दिनों में तीसरी बार है. शुक्रवार दोपहर 3 बजकर 32 मिनट पर भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 रही.

रोहतक में पिछले चार दिनों में तीसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया. शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था. भूकंप का केंद्र रोहतक में जमीन से 9 किलोमीटर अंदर रहा था. तीन दिन पहले भी रोहतक में पर भूकंप का झटका महसूस किया गया था. बुधवार को करीब 1 बजे भी कंपन महसूस की गई थी. बुधवार को भी तीव्रता 2.8 थी. भूकंप का केंद्र रोहतक में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था.

एक महीने में पूरे उत्तर भारत में आ चुका है भूकंप

बता दें कि बीते कुछ दिनों में पूर्वोत्तर से लेकर गुजरात तक हर जगह भूकंप के झटके आ चुके हैं. गुजरात में 15 जून को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 रही. भूकंप का केंद्र कच्छ से 15 किलोमीटर दूर रहा. वहीं, 14 जून को कच्छ में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था.

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी की बाह्य परत में अचानक हलचल से पैदा ऊर्जा की वजह से भूकंप आता है. ये ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर, भूकंपी तरंगें उत्पन्न करती है, जो भूमि को हिलाकर या विस्थापित कर के प्रकट होती हैं.

भूकंप के कारण

भूकंप प्राकृतिक घटना या मानवजनित कारणों से हो सकता है. अक्सर भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण आते हैं. भारी मात्रा में गैस प्रवास, पृथ्वी के भीतर मुख्यत: गहरी मीथेन, ज्वालामुखी, भूस्खलन, और नाभिकीय परिक्षण ऐसे मुख्य दोष हैं.

ये पढ़ें-दक्षिण हरियाणा में टिड्डी दल ने मचाया आतंक, चंद घंटों में सैकड़ों एकड़ फसल हो गई तबाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details